कैपटन कूल के नाम से मशहूर धोनी जी (MS Dhoni) को भी ग़ुस्सा आता है और इसका प्रमाण देखने को मिला आईपीएल 2023 के चेन्नई बनाम लखनऊ मैच में.
इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़ोरदार 217 रन बनाये, जिसमें ऋतुराज के पचास थे वहीँ कॉनवे, शिवम् दुबे, मोईन अली और अम्बाती रायुडू की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारियां थी, अन्त में सदाबाहर धोनी ने लगातार 2 छक्के मारके चेपक के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
हाफ टाइम तक सब कुछ ठीक चल रहा है और चेन्नई तो एक बड़ी जीत के सपने भी देखने लगा था, लेकिन उसके बाद असली गेम शुरू हुआ.
लखनऊ ने जवाबी करवाई करते हुए ज़ोरदार शुरुवात की, हालाँकि उनके कप्तान के एल राहुल का बल्ला अभी भी शांत रहा, किन्तु मायर्स, स्टोइनिस, पूरन और बडोनी की मदद से किसी तरह गिरते पड़ते लखनऊ ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया.
Also read: मैच हारे लेकिन दिल जीत गए दिल्ली कैपिटल्स, महीनो बाद वापिस आया शेर खिलाडी
और यही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आग बबूला हो गए, क्यूंकि उनके गेंदबाज़ों ने खासतौर से तुषार देशपांडे और हंगरगेकर ने वाइड और नो बाल की झड़ी लगा दी. 20 ओवर के मैच में धोनी (MS Dhoni) की टीम ने 3 नो बॉल दिए और 13 वाइड गेंदें डाली. नो बाल से मिले फ्री हिट के ऊपर भी छक्के लगे जिसने जख्म में नमक डालने वाला काम किया.
इसी बात से खफा होके धोनी (MS Dhoni) ने मैच के बाद के अपने सम्बोधन में कहा , “मेरे गेंदबाज़ों को ये चाहिए की वे नो बॉल और वाइड गेंदें न डालें, अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें एक नए कप्तान के नेतृत्व में खेलना पड़ेगा और ये उनके लिए मेरी दूसरी चेतावनी है.”
धोनी (MS Dhoni) अमूमन ऐसे ग़ुस्से में नहीं रहते हैं लेकिन उनका क्रोध करना ज़रूरी भी है क्यूंकि 217 बनाने के बाद अगर आप मात्र 12 रनों से मैच जीत रहे हैं तो ये बहुत शर्म की बात है. इस तरह के मैच में टीमों की कोशिश ये रहती है की कम से कम स्कोर पर विपक्षी को आउट करके अपने नेट रन रेट में सुधार कर ले.
अब चेन्नई के गेंदबाज़ अगले मैच में धोनी की चेतावनी को किस प्रकार लेते हैं ये तो देखने वाली बात होगी लेकिन एक बात तो तय है की उनके ऊपर अब धोनी के सामने खुद को साबित करने के दबाव ज़रूर रहेगा.
चेन्नई का अगला मैच अब मुंबई के खिलाफ 12 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.