भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है, बात है दूसरे दिन की जब विराट कोहली (Virat Kohli) रविंद्र जडेजा के साथ मिल कर भारत की नैय्या को पार लगा रहे थे.
जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे उस समय विकेट कीपिंग कर रहे वेस्ट इंडीज के जोशुआ डी सिल्वा (Joshua Di Silva) के साथ उनकी बात चीत भी चल रही थी जो कि स्टंप माइक में कैद भी हुई है. इस बात चित की काफी चर्चा भी हो रही है.

Joshua Di Silva की माँ विराट के गली लगी और भावुक हो गयी
इसी बात चित के दौरान जोशुआ दी सिल्वा (Joshua Di Silva) ने विराट से कहा, “मेरी मां ने मुझसे कहा कि वह सिर्फ विराट को देखने आई हैं। मुझे इस पर खुद विश्वास नहीं हुआ। अपना शतक पूरा कर लो विराट.. मैं चाहता हूं कि तुम इसे पूरा करो।” जोशुआ दा सिल्वा की यह पूरी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई।
दिन की समाप्ति के बाद, जोशुआ डी सिल्वा (Joshua Di Silva) की माँ ने विराट कोहली से मुलाकात की व् उनको गले भी लगाया. ऐसे दृश्य क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलते हैं.
इस रिकॉर्डिंग के रिलीज़ होने के बाद जोशुआ डी सिल्वा के खेल भावना की खूब तारीफ़ हो रही है. ऐसा विरले ही होता है की कोई खिलाड़ी किसी विपक्षी खिलाड़ी को शतक बनाने के लिए प्रेरित करे.
वैसे भी वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी हमेशा से खेल भावना का बेहतरीन परिचय देते आये हैं चाहे वो क्रिस गेल हों, दवन ब्रावो हो या फिर अब जोशुआ डी सिल्वा (Joshua Di Silva). खेल के मैदान पे व् मैदान से बाहर, वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी काफी मस्ती के माहौल में रहते हैं.
हालांकि सारे ऐसे नहीं हैं, पूर्व में वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स, तेज़ गेंदबाज़ गॉर्डोन ग्रीनिज व् मैलकम मार्शल अपने सख्त रवैया व् मैदान पे आक्रामकता के लिए जाने जाते थे. स्लेड्जिंग करना इनके बाएं हाथ का खेल था, जिस वजह अमूमन विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ अपना आप खो बैठते थे और मैदान में गलती कर बैठते थे.
बात करें भारत व् वेस्ट इंडीज के बिच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की तो इस समय भारत के पास advantage है, भारत ने विराट कोहली के शतक व् रोहित, यशस्वी, जडेजा एवं आश्विन के अर्धशतकों की बदौलत 438 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्ट इंडीज ने भी ठीक ठाक बल्लेबाज़ी की हालाँकि उनकी बल्लेबाज़ी काफी धीमी रही. विंडीज के कप्तान, क्रेग ब्रेथवेट ने 75 बनाये व् बाकि के बल्लेबाज़ों ने भी शुरुवात पायी लेकिन फिर अपना विकेट गँवा दिया, जिसके चलते विंडीज के 229 रन हैं 5 विकेट पर. आज का दिन इस मैच के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है और क्यूंकि अगर विंडीज अभी भी भारत के स्कोर से 209 रन पीछे है.
Read next: