मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी से अजब किस्सा सामने आया है जहाँ एक घूसखोर पटवारी को जब लोकायुक्त पुलिस रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ने गयी तो जनाब घूस के Rs. 5000 चबा गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
आप भी देखिये और ताज्जुब करिये.
Also read: Amit Thackeray – जब टोल मैनेजर ने टोल टैक्स मांगे, तो टोल बूथ ही तोड़ दिया
क्या है मामला?
दरसल बात है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) जिले के कटनी की जहाँ स्पेशल लोकायुक्त पुलिस को एक टिप मिली की पटवारी गजेंद्र सिंह रिश्वत मांग रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ही बरखेड़ा से चन्दन सिंह लोधी ने एक कम्प्लेन दर्ज की पटवारी गजेंद्र सिंह उसके दादा जी के जमीन की सीमांकन के बदले रिश्वत मांग रहा है और लोधी को अपने ऑफिस बुलाया है रिश्वत के पैसे लेके.
फिर क्या था, लोकायुक्त पुलिस 7 लोगों के एक विशेष दस्ते के साथ पंहुच गयी और सेटिंग जमा दी. जैसे ही सिंह को Rs. 5000 मिले, उसे रंगे हाथ धार दबोचा गया, हालाँकि सिंह भी कम नहीं था, उसने आव देखा न ताव और 5000 की नगद राशि को निगल गया.
पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी जहाँ डॉक्टरों ने उसे पैसे उगलने को कहाँ लेकिन तब तक उस पैसे का पेस्ट बन चूका था, हालाँकि डॉक्टरों ने फिर भी कुछ कुतरे हुए 500 के नोट हासिल किये.
वैसे ये तो अच्छी बात है की रिश्वत खोरों को पकड़ा जाये लेकिन क्या इससे भ्रस्टाचार कम हो जायेगा? 5000 वाले को पकड़ के पीठ तो थपथपा दी जाएगी, पदोन्नति भी मिल जाएगी लेकिन लोकायुक्त पुलिस 5 लाख वाले को, 5 करोड़ वाले को पकडे तो जानें.